poco f6 launch date in india , POCO F6 Series,Poco F6 battery, camera and chipset details confirmed ahead of launch on May 23
poco f6 launch date in india , POCO F6 Series,Poco F6 battery, camera and chipset details confirmed ahead of launch on May 23

Introduction For POCO F6 Or POCO F6 Pro
दोस्तों, जब भी POCO F6 Or POCO F6 pro का नया फोन आता है, मैं हमेशा एक्साइटेड हो जाता हूं। क्यों? क्योंकि ये फोन वैल्यू फॉर मनी होते हैं, जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं और अच्छे प्राइस पर आते हैं। आज हम बात करेंगे POCO F6 के बारे में।
Unboxing and First Impressions in POCO F6
POCO F6 का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8th Gen 3 प्रोसेसर है, जो एकदम शानदार है। चीनी मार्केट में इसकी कीमत लगभग 24,000 से 25,000 रुपये है, जबकि भारत में ये 30,000 तक पहुँच सकता है।
POCO F6 for Box Contents
बॉक्स में आपको सिम कार्ड टूल, डाक्यूमेंटेशन और एक डीसेंट क्वालिटी केस मिलेगा। फोन हाथ में पतला और हल्का लगता है। 90 वॉट का चार्जर और टाइप-A से टाइप-C चार्जिंग केबल भी शामिल है।
POCO F6 for Design and Build

फोन का डिजाइन ट्रेडिशनल है, जिसमें कुछ भी आउटस्टैंडिंग नहीं है। प्लेन बैक के साथ शिमरी डिज़ाइन और प्लास्टिक फ्रेम है। पोर्ट्स और बटन की बात करें तो, नीचे सिम कार्ड ट्रे, माइक्रोफोन, टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन और वॉल्यूम रॉकर है। ऊपर नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर है। फोन का वज़न 182.5 ग्राम है, जो काफी अच्छा है।
POCO F6 for Display
POCO F6 में 6.67 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 2400 निट्स की ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग है। डिस्प्ले बहुत ही फिनोमेनल है, जिसमें बेजल्स बहुत पतले हैं और चिन भी पतली है।
POCO F6 for Performance Good or Bad
यह फोन 8th Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 1.4-1.5 मिलियन AnTuTu स्कोर हासिल करता है। GPU 8th Gen 2 की तुलना में थोड़ा कमजोर है, लेकिन NPU ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS3 स्टोरेज है। 90 वॉट की चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी भी शामिल है। परफॉर्मेंस टॉप नॉच है, जिसमें हाईएस्ट सेटिंग्स पर गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं।
POCO F6 For Multimedia and Connectivity
मल्टीमीडिया के लिए, इसमें Dolby Vision सपोर्ट और Dolby Atmos है। डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की क्वालिटी जबरदस्त है। सभी सेंसर्स मौजूद हैं, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है। कनेक्टिविटी के लिए, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4 और सभी 5G बैंड्स सपोर्ट करता है।
POCO F6 For New ALL AI Features
AI फीचर्स में स्काई रिप्लेसमेंट, वॉइस ट्रांसलेट आदि शामिल हैं।
ये फीचर्स AI के साथ और बेहतर हो गए हैं।
POCO F6 For Camera Good or bad
कैमरा सेटअप में
50MP का प्राइमरी सेंसर,
8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर
20MP का सेल्फी सेंसर शामिल है।
हमने बहुत सारे फोटोज खींचे हैं,
जिनकी लिंक नीचे दी गई है।
POCO F6 for Conclusion
POCO F6 एक परफॉर्मेंस चैंपियन है और 30,000 के अंदर यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप 30,000 तक का कोई फोन लेने की सोच रहे हैं, तो POCO F6 जरूर देखें।
POCO F6 price in india range
Price : poco F6 price for 30,000 in india
POCO F6 अगर आप 30,000 के अंदर यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप 30,000 तक का कोई फोन लेने की सोच रहे हैं
Blog Recommendation
दोस्तों, अगर आपको यह Blog पसंद आया हो तो लाइक करें और BLOG को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगले Blog तक, कीप ट्रैकिंग एंड स्टे सेफ!