Top 10 Military Power Countries in the world in 2024

Top 10 Military Power Countries in the world in 2024

2024 में दुनिया के टॉप 10 सबसे पॉवरफुल देश | Top 10 Military Power Countries in the world in 2024

दोस्तों मीडिया प्लेटफार्म ग्लोबल फायर पावर द्वारा साल 2024 के लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा पावरफुल मिलिट्री रखने वाले देशों की अपनी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें इन्होंने दुनिया भर के कुल 145 देशों को उनकी मिलिट्री कैपेबिलिटीज फाइनेंशियल कंडीशन लॉजिस्टिक सपोर्ट नेचुरल रिसोर्सेस मैन पावर जैसे लगभग 60 पैरामीटर्स के आधार पर इनकी मिलिट्री पावर को रैंक किया है इस लिस्ट में इस साल कुछ बदलाव देखने को मिले हैं तो वहीं कुछ देशों ने अपनी रैंकिंग बीते साल की तरह ही बरकरार रखी हुई है

कुछ रिजल्ट्स चौकाने वाले हैं तो वहीं कुछ पहले से ही एक्सपेक्टेड थे रशिया यूक्रेन वॉर और इजराइल हमास के बीच जंग के चलते दुनिया के कई हिस्सों में जंग का माहौल बना हुआ है इनके साथ ही भारत पाकिस्तान के बीच कश्मीर का कंफ्लेक्स के बीच का विवाद और नॉर्थ कोरिया व साउथ कोरिया के बीच के टकराव के चलते भी इन देशों ने अपनी ने अपनी मिलिट्री पर काफी ज्यादा खर्चा करना जारी रखा है

अपनी-अपनी आर्म्ड फोर्सेस के लिए एक से बढ़कर एक एडवांस हथियारों की खरीद करते हुए इन सभी देशों ने अब अपनी खुद की डिफेंस इंडस्ट्री को भी मजबूत करने का प्रयास किया है इस Blog में हम इस रैंकिंग के हिसाब से वर्तमान समय में दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा ताकतवर देशों की जानकारी देखने वाले हैं इन सभी देशों की अलग-अलग मिलिट्री पावर की डिटेल जानकारी के लिए Blogस हम पहले ही हमारी 2024 मिलिट्री पावर की प्लेलिस्ट के अंतर्गत अपलोड कर चुके हैं जिसका लिंक इस Blog के नीचे LINK में दिया गया है साथ ही Blog में आगे बढ़ने से पहले आपके लिए एक सवाल सर्गेई लावरोव किस देश के फॉरेन मिनिस्टर हैं रशिया या यूक्रेन यदि आपको इसका जवाब मालूम है तो कमेंट में लिखकर बताएं साथ ही जानकारी पसंद आए तो Blog को लाइक एंड शेयर कर. 

शुरुआत करें नंबर 1 से तो इस साल भी दुनिया का सबसे पावरफुल देश द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ 2अमेरिका ही है जिनका पावर इंडेक्स स्कोर 0.06900 साल एक से बढ़कर एक एडवांस हथियारों का निर्माण करती जा रही है

इस समय यूएस मिलिट्री दुनिया में सबसे ज्यादा एडवांस तकनीक के वेपंस का इस्तेमाल करती है और इनके पास रिजर्व में ही इतने ज्यादा हथियार मौजूद रहते हैं कि यह दुनिया के कई देशों को अपने रिजर्व में पड़े हथियारों की सप्लाई करके ही किसी भी जंग का रुख बदल सकते हैं अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी दुनिया में सबसे बड़ी है और दुनिया भर के रीजंस में दो देशों के बीच जहां कहीं भी विवाद होता है 

अमेरिका अपने हथियारों को बेचकर लगातार तगड़ा मुनाफ नाफा कमाता जा रहा है ऐसे में फिलहाल तो अमेरिका को सीधे-सीधे टक्कर देने की हैसियत दुनिया में किसी और देश की नहीं है इसके बाद दूसरे स्थान पर है

रशियन फेडरेशन जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.07 2 रशिया बीते 2 सालों से यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहा है और पश्चिमी देशों के तमाम सैंक्शंस के बावजूद यह चाइना भारत ईरान आदि देशों के दम पर अपनी जीडीपी को संभाल कर रखे हुए हैं और अपनी शानदार डिफेंस इंडस्ट्री के दम पर यह अपनी मिलिट्री के लिए भी लगातार नए-नए हथियारों का निर्माण करते जा रहे हैं हालांकि यूरोपियन देशों से हाई एंड वेपन कंपोनेंट्स ना मिलने के चलते इनके हथियारों की क्वालिटी भले ही कुछ कम हो गई हो लेकिन हथियारों की क्वांटिटी में यह लगातार इजाफा करते जा रहे हैं

रशिया के पास अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर वार हेड्स मौजूद हैं साथ ही इनके पास नेचुरल रिसोर्सेस की भी कोई कमी नहीं है इसके बाद नंबर तीन नंबर तीन पर है पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.76 जो कि लगभग रशिया के बराबर ही है चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरी सबसे बड़ी है और यह अपने डिफेंस पर अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश भी है और यह डिफेंस की फील्ड में भी सेल्फ रिलायंट होते जा रहे हैं

इन्होंने अब सीधे-सीधे अमेरिका को टक्कर देने के हिसाब से अपनी तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है वैसे भी टोटल नेवल वरशिप्स के मामले में यह अमेरिकननेवी से आगे निकल चुके हैं इसके बाद नंबर फोर नंबर फोर पर है

रिपब्लिक ऑफ इंडिया जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है0.123 भारत अपनी मिलिट्री के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले देशों में गिना जाता है लेकिन अब यह धीरे-धीरे अपने ही देश में बने हथियारों का इस्तेमाल करने पर जोर देने लगे हैं हालांकि रशिया फ्रांस इजराइल व अमेरिका जैसे डिफेंस पार्टनर्स के दम पर इंडियन मिलिट्री चीन के बढ़ते अग्रेशन को काउंटर करने के लिए तेजी से अपनी डिफेंस कैपेबिलिटीज को बढ़ाती जा रही है

दोस्तों इन चार देशों की रैंकिंग बीते साल की तरह ही बरकरार रही है लेकिन इस साल नंबर फाइव पर आ चुका है साउथ कोरिया जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.14 166 यह बीते साल नंबर सिक्स से एक पायदान ऊपर आ चुके हैं साउथ कोरिया कोलगातार अपने सबसे बड़े राइवल नॉर्थ कोरिया के किम जंग उन से धमकियां मिलती रहती हैं

जिनके बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की वजह से साउथ कोरिया हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है यूं तो साउथ कोरिया को अमेरिकन मिलिट्री का भी फुल सपोर्ट मिला हुआ हैलेकिन दुनिया भर में बढ़ते टेंशन के चलते इन्होंने भी कुछ समय से अपने डिफेंस बजट में काफी बढ़ोतरी कर दी है साथ ही अमेरिकन सपोर्ट के चलते यह अपनी खुद की डिफेंस इंडस्ट्री को भी काफी ज्यादा डेवलप कर चुके हैं और लगातार नए-नए हथियारों का निर्माण करते जा रहे हैं

इसके बाद नंबरसिक्स नंबर सिक्स पर है द यूनाइटेड किंगडम जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.144 यूनाइटेड किंगडम एक नेटो का मेंबर देश है जिन्होंने अमेरिका के बाद यूक्रेन को रशिया के खिलाफ बंपर हथियार और फाइनेंशियल मदद मुहैया करवाई है

जिसके चलते यह अपनी खुद की मिलिट्री के लिए टोटल हथियारों की संख्या के मामले में कई देशों से पिछड़ चुके हैं इस साल इनकी रैंकिंग में भी एक पायदान की गिरावट देखने को मिली है हालांकि यूरोप और दुनिया में इनके प्रभाव डिफेंस कोऑपरेशन फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और न्यूक्लियर डिटेंस के चलते यह दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में नंबर सिक्स की पोजीशन हासिल करने में कामयाब रहे हैं इसके बाद नंबर सेवन नंबर सात पर है

जापान जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.16 जापान का रशिया के साथ विवाद है और अमेरिका के के साथ इनकी गहरी दोस्ती के चलते यह चीन के साथ भी अपने रिलेशंस खराब कर चुके हैं इसलिए इन्होंने भी अपने डिफेंस बजट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है

अपनी शानदार डिफेंस इंडस्ट्री ह्यूज जीडीपी के दम पर यह अपनी मिलिट्री के लिए नए-नए हथियारों का निर्माण करते रहते हैं जिसके चलते इनकी मिलिट्री रैंकिंग बीते साल नंबर एट से एक पायदान बढ़कर नंबर सेवन पर आ चुकी है इसके बाद नंबर एट पर है

तुर्की ए जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.19 से तुर्की ने बीते साल के मुकाबले इस साल नंबर 11 से नंबर 8 तक की छलांग लगाई है और कह सकते हैं कि यह इस समय मुस्लिम वर्ल्ड के सबसे ज्यादा पावरफुल देश बन चुके हैं तुर्की के जीडीपी भी अब काफी समल चुकी है और इनकी डिफेंस इंडस्ट्री भी लगातार तेजी से ग्रो करती जा रही है जो कि अपनी मिलिट्री के लिए नए-नए हथियारों का निर्माण करने लगे हैं साथ ही यह दुनिया के बाकी देशों को भी अपने हथियारों की सप्लाई करते हैं तुर्की एक नेटो मेंबर देश है इसके बाद नंबर नाइन पर है

पाकिस्तान जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.17 111 पाकिस्तान की मिलिट्री पावर रैंकिंग बीते साल नंबर सेवन से इस सालनंबर 9 पर फिसल चुकी है कारण है इनकी गिरती फाइनेंशियल कंडीशन देश में अनस्टेबल पॉलिटिकल हालात और बेहिसाब मिलिट्री करप्शन हालांकि चाइना और तुर्की जैसे मेजर डिफेंस पार्टनर्स के दम पर यह लगातार अपनी मिलिट्री के लिए नए-नए एडवांस हथियार हासिल करते रहते हैं साथ ही अपने पुराने हथियारों को भी अपग्रेड करने लगे हैं पाकिस्तान एकमात्र न्यूक्लियर पावर रखने वाला मुस्लिम देश है और फिर अमेरिकन व सऊदी अरेबियन डिफेंस फंडिंग के चलते यह अभी भी दुनिया की एक मेजर डिफेंस फोर्स माने जाते हैं और आखिर में नंबर 10 पर दुनिया का सबसे ताकतवर देश है इटली जिनका पावर इंडेक्स स्कोर है 0.18 63 इटली इस साल भी नंबर 10 की अपनी पोजीशन बीते साल की तरह ही बरकरार रखे हुए हैं

इटली नेटो का एक मेंबर देश और अपने यूरोपियन पार्टनर देशों के साथ मिलकर काफी सारे नए-नए वपास का निर्माण भी करता रहता है सो फ्रेंड्स यह है

वर्तमान समय में ग्लोबल फायर पावर की रैंकिंग के अकॉर्डिंग इस साल के लिए दुनिया के टॉप 10 मोस्ट पावरफुल मिलिट्री रखने वाले देश साथ ही आगे आप किस टॉपिक पर जानकारी देखना चाहते हैं अपनी रिक्वेस्ट कमेंट में कर सकते हैं

Keywords: 2024 Military Power Ranking. 2024 worlds top 10 Defense Forces 2024 .top 10j strongest militaries. top 10 strongest armed forces in the world worlds .top 10 best militaries best armed force in the world. top 10 armed forces in 2024. top 10 powerful countries in the world .10 Most Powerful countries. world best country world 10 best defense forces share study Military Power videos in 2024.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url